Unknown person fired on girl student for not befriending her

दोस्ती के इजहार को ठुकराने पर मुश्किल में पड़ी छात्रा, युवक ने फायरिंग कर दी धमकी

Unknown person fired on girl student for not befriending her आरोपी कुछ दिन पहले उसके कॉलेज आया था और धमकी देने के साथ ही बेइज्जती की थी।

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2023 / 12:29 PM IST
,
Published Date: January 23, 2023 12:29 pm IST

person fired on girl student for not befriending her: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मनचले को छात्रा ने बात करने से मना ​कर दिया तो वह नाराज हो गया। अपनी नाराजगी से उस पर फायरिंग कर डाली जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसके तलाश में जुट गई है।

Read more: गांव के तीन लड़कों ने की हैवानियत की हदें पार! नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर किया गैंगरेप 

जानें पूरा मामला

ग्वालियर में जब छात्रा ने मनचले से बातचीत करने से मना कर दिया तो वह इतना नाराज हो गया कि छात्रा के कॉलेज आकर छात्रा को धमकाया और बेइज्जत किया। जब इसके बाद भी छात्रा ने उससे बात नहीं की तो आरोपी उसके घर जा पहुंचा और फायरिंग कर भाग गया। घटना महाराजपुरा थानाक्षेत्र के राधाकृष्णपुरम कॉलोनी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

छात्रा को युवक करता था परेशान

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के राधा कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा एमएलबी कॉलेज में पढ़ती है। इससे पहले वह मोतीझील इलाके में रहती थी और पड़ोस में रहने वाले आकाश शर्मा से उसकी बातचीत मोबाइल पर होती थी। 3 माह से छात्रा को युवक परेशान कर रहा था। यहां पर आने से पहले छात्रा ने उससे बातचीत करना बंद कर दी तो आरोपी कुछ दिन पहले उसके कॉलेज आया था और धमकी देने के साथ ही बेइज्जती की थी।

Read more: CM शिवराज ने PCC चीफ कमलनाथ पर कसा तंज, कांग्रेस की कार्यकारिणी को बताया ‘सर्कस’ 

आरोपी की तलाश जारी

person fired on girl student for not befriending her: एक दिन पहले जब छात्रा अपनी मां व मामा की लड़की के साथ घर के बाहर बैठी थी। तभी एक बाइक उनके दरवाजे पर आकर रुकी। जब छात्रा बाहर आई तो गोली चलने की आवाज सुनाई दी। छात्रा ने बाइक सवार को देखा तो वह आकाश था। गोली चलने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers