भोपाल: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश के अनलॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में स्कूलों को भी खोल दिया गया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 15 सितंबर से खोलने का फैसला लिया है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 15 सितंबर से यूनिवर्सिटी और कॉलेज शुरू किए जा सकेंगे। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में स्टाफ की 100 प्रतिशत मौजूदगी होगी और छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति तय की गई है। वहीं, शिक्षक और छात्रों को प्रथम डोज टीकाकरण का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
MP News : महिला सुरक्षा को सियासी मुद्दा बनाने की…
10 hours ago