भोपालः MP By Election Update मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं। जबकि बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं। मतदान केंद्रों की बात करें तो विजयपुर में 327 मतदान केंद्र हैं, जबकि बुधनी के लिए यह आंकड़ा 363 है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी और विजयपुर के मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। अब से कुछ देर में वे ग्राम जैत के मतदान केंद्र में मतदान के लिए पहुंचेगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए जनता से मतदान करने की अपील की..#Budhni #Vijaypur #ByElecetion2024 #ShivrajSinghChouhan #SarkarOnIBC24 @ChouhanShivraj @OfficeofSSC pic.twitter.com/ryfIjAWVke
— IBC24 News (@IBC24News) November 13, 2024
MP By Election Update बुधनी विधानसभा सीट, जो लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ मानी जाती है, उनके सांसद बनने के बाद खाली हुई है। शिवराज सिंह यहां पिछले 5 बार से विधायक के रूप में जीत हासिल कर चुके हैं और अब इस सीट पर भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधा मुकाबला है।
Read More : 48 घंटे बाद शनि बदलेंगे अपनी चाल, बढ़ सकती है इन राशियों की मुश्किलें, धन हानि होने की संभावना!
विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है। यह एक आदिवासी बहुल सीट है। यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है। अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं।
सीएम मोहन यादव से मिले फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के…
11 hours ago