ग्वालियर: विजयादशमी के मौके पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के गोरखी स्थित देवघर में राजशाही पोशाक पहनकर पूजा अर्चना की। जहां उन्होंने अपने कुल देवी- देवताओं की पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद उन्होंने सिंधिया राजपरिवार के प्रतीक ध्वज और शस्त्रों का पूजन किया, साथ ही शाही गद्दी पर बैठे।
Read More: हारमोनियम लेकर सड़क पर आ गया ये स्टार सिंगर! लड़के ने 12 रुपए दिए तो हो गए भावुक
इस दौरान सिंधिया के साथ उनके बेटे महार्यमन सिंधिया भी मौजूद थे, वो भी राजशाही पोषक में थे। पूजा के बाद सिंधिया अपनी कुल देवी के दर्शन करने मांढरे वाली माता के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लिया। साथ ही सभी विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।
MP Crime News: दामाद ने अपनी ही सास के साथ…
1 hour ago