ग्वालियर : Jyotiraditya Scindia News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनते ही अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि कुछ समय से गुना में कृषि महाविद्यालय की मांग चल रही थी, इसके लिए मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को पत्र लिख अनुरोध किया था और मुख्यमंत्री ने फरवरी 2024 में स्वीकृति दी थी और 14 मार्च 2024 को इसका शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया।
Jyotiraditya Scindia News : मंत्री सिंधिया चार बार गुना से सांसद रह चुके हैं और 2024 लोक सभा चुनाव में गुना क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने निरंतर ही इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है और बीते कुछ दिनों में 7 मुख्य ट्रेनों का स्टॉपेज भी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर करवाया है। 15 मार्च 2024 को वह शिवपुरी में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे जिससे जनता को बहुत लाभ पहुंचेगा।
गुना ज़िले की बहुत समय से लंबित कृषि महाविधालय की माँग को पूरा करते हुए मेरे अनुरोध पर क्रांतिवीर तात्या टोपे कृषि महाविधालय की स्थापना पर मप्र सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी का समूचे गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की मेरे परिवार समान जनता की ओर से आभार। pic.twitter.com/VbOtRpH08e
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) March 15, 2024
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
10 hours ago