Jitu Patwari On Union Budget 2025 । Photo Credit: MP Congress
नई दिल्ली। Jitu Patwari On Union Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया। निर्मला सातीरमण लगातार 8वां बजट पेश किया हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने की शुरूआत देश की प्रगति और किसानों के बारे में घोषणा करते हुए की। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने कई अलग-अलग मुद्दों पर कई बड़ी घोषणाएं की। बजट पेश होने के बाद देश के दिग्गज नेताओं और अर्थशास्त्रियों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सामने आया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा केंद्र सरकार सूटबूट बाली सरकार है नरेंद्र मोदी के राज में बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार चरम पर महंगाई आसमान छू रही है। देश के हर राज्य पर 5 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज चढ़ चुका है देश के ऊपर भी 255 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ चुका है देश के हालात बिगड़ रहे है। इस तरह देश चल रहा है।
बता दें कि जबलपुर जाते समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अल्प समय के लिए खरगोन के यहां रिसोर्ट में रुके जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार पर कसा तंज तो प्रदेश में टुकड़े टुकड़े बिखरी कांग्रेस के बारे में कहा यह तीन साल पुरानी बात है कांग्रेस अब एक जुट है रायसेन जिले के अध्यक्ष के बारे में बोले जल्द बनेगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष..।