उमरिया। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत वार्ड नंबर 11 की रहने वाली रेवती तिवारी से झाड़-फूंक के नाम पर 50 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत ठगी का शिकार हुई रेवती तिवारी ने पहले नौरोजाबाद थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन सुनवाई ना होने के कारण पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है ।
पीड़ित ने अपने ही कॉलोनी में रहने वालीं जुबैदा खान शमशाद खान रज्जाक खान उर्फ कल्लू निवासी बड़वारा पर झाड़ फूंक कर ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है। ठगी का शिकार हुई महिला ने बताया कि उनकी और उनकी बहू से अनबन चल रही थी, जिसे झाड़ फूंक से शांत कराने के लिए जुबैदा खान ने पहल की बाद में उसने अपने पति और अपने भाई रज्जाक खान के साथ मिल कर फोन पे एवं नगदी के माध्यम से लगभग 50 लाख की ठगी की है। इतना ही नहीं ठग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। IBC24 से रविशंकर तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
3 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
10 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
11 hours ago