बांधवगढ़। उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व में एक बार फिर शिकारियों ने दुर्लभ वन्य जीव चीतल को अपना निशाना बनाया है। घटना पार्क के पनपथा बफर परिक्षेत्र की है, जहां मुखाबिर की सूचना पर पार्क की टीम ने घेराबंदी कर राजेश महोबिया और राजेंद्र महोबिया को चीतल के मांस सहित गिरफ्तार किया। मौके से एक अन्य आरोपी रमेश महोबिया भाग गया।
read more: शिक्षा के मंदिर में घिनौनी करतूत, मासूम बच्चों के कपड़े उतरवाकर ऐसे काम करता था शिक्षक
इन सभी आरोपियों ने पहले खेत मे करंट का जाल बिछाकर चीतल का शिकार किया, फिर उसका मांस पकाकर खाने के फिराक में थे। जहां पार्क की टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। पार्क प्रबंधन ने मौके से जी आई तार ,खून से सनी कुल्हाड़ी और लकडी का गुटका समेत चीतल का मांस भी बरामत किया है। आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51,52 के क कर अपराधियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जहा से न्यायालय द्वारा अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
10 hours ago