Police team engaged in search of TI missing for a week

Umaria News: हफ्तेभर से लापता TI साहब.. विभाग की ट्रेनिंग में शामिल होने निकले थे, तलाश में जुटी पुलिस

हफ्तेभर से लापता TI साहब.. विभाग की ट्रेनिंग में शामिल होने निकले थे, तलाश में जुटी पुलिस Police team engaged in search of TI missing for a week

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2023 / 04:19 PM IST
,
Published Date: March 28, 2023 4:12 pm IST

Police team engaged in search of TI missing for a week: उमरिया। पुलिस के एक टीआई एक हफ्ते से गायब है। टीआई का नाम संतोष कुमार उद्दे है और वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष शाखा में पदस्थ थे। 19 मार्च को टीआई संतोष कुमार उमरिया से भोपाल के लिए पुलिस विभाग की एक ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।

Read more: पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिडंत, दो लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल 

एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह की माने तो जिस ट्रेनिंग के लिए टीआई संतोष कुमार भोपाल गये थे, वह भी पंहुचने के बाद कैंसिल हो गई थी। लिहाजा उन्हें वापस उमरिया अपनी ड्यूटी पर लौटना चाहिए था, लेकिन न तो उनके द्वारा कोई सूचना दी गई और न ही वो वापस लौटे।

Read more: सड़क पर ऐसी हालत में मिली महिला की लाश, ग्रामीणों में मचा हड़कंप 

दूसरी तरफ मोबाईल से सम्पर्क न होने पर परिजन भी परेशान है। मामला संदेहजनक होने व परिजनों की सूचना पर कोतवाली थाना में पुलिस ने टीआई संतोष कुमार के गायब होने सम्बन्धी गुम इंसान कायम किया है और भोपाल पुलिस के साथ मिलकर उमरिया पुलिस अपने खोये हुए टीआई की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। IBC24 से रविशंकर तिवारी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers