Police team engaged in search of TI missing for a week: उमरिया। पुलिस के एक टीआई एक हफ्ते से गायब है। टीआई का नाम संतोष कुमार उद्दे है और वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष शाखा में पदस्थ थे। 19 मार्च को टीआई संतोष कुमार उमरिया से भोपाल के लिए पुलिस विभाग की एक ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।
एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह की माने तो जिस ट्रेनिंग के लिए टीआई संतोष कुमार भोपाल गये थे, वह भी पंहुचने के बाद कैंसिल हो गई थी। लिहाजा उन्हें वापस उमरिया अपनी ड्यूटी पर लौटना चाहिए था, लेकिन न तो उनके द्वारा कोई सूचना दी गई और न ही वो वापस लौटे।
दूसरी तरफ मोबाईल से सम्पर्क न होने पर परिजन भी परेशान है। मामला संदेहजनक होने व परिजनों की सूचना पर कोतवाली थाना में पुलिस ने टीआई संतोष कुमार के गायब होने सम्बन्धी गुम इंसान कायम किया है और भोपाल पुलिस के साथ मिलकर उमरिया पुलिस अपने खोये हुए टीआई की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। IBC24 से रविशंकर तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : परिवार की पसंद के लड़के से शादी से…
3 hours agoमप्र : कुआं ढहने से उसके अंदर मलबे में फंस…
3 hours ago