Notorious gangster Shyamnarayan Tiwari arrested from Umaria: उमरिया। यूपी के लखनऊ से फरार कुख्यात गैंगस्टर श्यामनारायण तिवारी को उमरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ पुलिस ने मानपुर थाने के ग्राम खुटार से दबोचा, यूपी में वारदात को अंजाम देकर उमरिया जिले में ऐसो आराम की जिंदगी जी रहा था गैंगस्टर श्यामनारायण तिवारी।
यूपी पुलिस का माफियाओं और गैंगस्टर पर कितना भय है यह उमरिया जिले के मानपुर थाना में देखने को मिला, जहां सोमवार को यूपी की लखनऊ पुलिस एक गैंगस्टर को पकड़ने आ धमकी। बताया गया कि ग्राम खुटार में यूपी का नामी गैंगस्टर श्यामनारायण तिवारी वारदात को अंजाम देने के बाद छिपा बैठा है।
श्यामनारायण तिवारी ने ग्राम खुटार में कई एकड़ जमीन खरीदकर रिहायशी फॉर्म हाउस बना रखा है और युपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में आरोपी के विरुद्ध 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराध दर्ज है और वह ग्राम खुटार में फरारी काट रहा था। मानपुर थाना और यूपी पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर मानपुर न्यायालय में पेश किया है, जहां से ट्रांजिक्ट रिमांड लेने के बाद पुलिस उसे यूपी लेकर रवाना हो गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
3 hours ago