Ujjain 3 Panchayat Name Changed

Ujjain 3 Panchayat Name Changed: बदले गए इन तीन पंचायतों के नाम, सीएम ने किया ऐलान, कहा – “खटकता है मौलाना नाम..”

Ujjain 3 Panchayat Name Changed: बदले गए इन तीन पंचायतों के नाम, सीएम ने किया ऐलान, कहा - "खटकता है मौलाना नाम.."

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 09:59 AM IST
,
Published Date: January 6, 2025 9:24 am IST

Ujjain 3 Panchayat Name Changed: इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले की तीन पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “एक गांव का नाम मौलाना है, जो खटकता है। हमें समझ नहीं आता कि इस नाम का गांव से क्या संबंध है। नाम लिखने पर भी पेन अटकता है।”

Read more: Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच फिर एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

बता दें कि, यह घोषणा रविवार को उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइस स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि, यह स्कूल पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलने पर जोर मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “जब मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो हमारी पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदले जा सकते?”

Read more: Datia Junior Doctor Rape Case: शर्मसार.. परीक्षा देने आई MBBS छात्रा को जूनियर डॉक्टर ने बनाया हवस का शिकार, बॉयज हॉस्टल में वारदात को दिया अंजाम, फिर.. 

सीएम मोहन यादव ने यह भी बताया कि, गजनी खेड़ी पंचायत को अब चामुंडा माता नगरी के नाम से जाना जाएगा और वहां विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। विकास योजनाओं की घोषणा नाम परिवर्तन के साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित क्षेत्रों में विकास कार्यों के निर्देश भी दिए। इस पहल को क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय भावनाओं के अनुरूप बताया गया।

FAQ: उज्जैन जिले के तीन पंचायतों की नाम बदलने की घोषणा

उज्जैन में किन पंचायतों के नाम बदले गए हैं?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले की तीन पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की है:

  • गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी
  • मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर
  • जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर

नाम बदलने का कारण क्या है?

मुख्यमंत्री ने मौलाना जैसे नामों को गांव के इतिहास और संस्कृति से असंगत बताया। उनका कहना है कि ऐसे नामों का कोई स्थानीय संबंध नहीं है और इनसे असुविधा महसूस होती है।

यह घोषणा कब और कहां की गई?

यह घोषणा रविवार को उज्जैन के बड़नगर में आयोजित सीएम राइस स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान की गई।

क्या नाम बदलने से पंचायतों की प्रशासनिक स्थिति पर कोई असर पड़ेगा?

नाम बदलने से पंचायतों की प्रशासनिक स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह केवल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

क्या नाम बदलने की प्रक्रिया तुरंत लागू होगी?

नाम बदलने की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से लागू करने के लिए प्रशासनिक और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी, जिसके बाद इसे प्रभावी किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers