Ujjain Viral Video: महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान आपस में भिड़े दो युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो |

Ujjain Viral Video: महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान आपस में भिड़े दो युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Ujjain Viral Video: महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान आपस में भिड़े दो युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Edited By :  
Modified Date: February 10, 2024 / 08:43 PM IST
,
Published Date: February 10, 2024 8:43 pm IST

उज्जैन।Ujjain Viral Video: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शयन आरती के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि युवक शयन आरती के दौरान गणेश मंडपम में विवाद कर रहे हैं और मंदिर के सुरक्षाकर्मी नदारद है। दरअसल बारह ज्योतिलिंगो में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में आये दिन होने वाले विवादों के कारण मंदिर समिति के काम काज पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला एक वीडियो को लेकर सामने आया है। वीडियो शुक्रवार रात 10 बजे का बताया जा रहा है जब शयन आरती के दौरान युवक आपस में भीड़ गए।

Read More: Raipur Fraud Arrest: ऑनलाइन ठगी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, अंतर्राज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत14 आरोपी गिरफ्तार

Ujjain Viral Video: बताया जा रहा है कि युवकों ने शराब के नशे में मंदिर में विवाद किया। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है की जब विवाद हो रहा था तब मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मी कहां थे। जबकि गणेश मंडपम में ही सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है और सुबह से लेकर रात तक सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी यहीं तैनात रहते हैं। वीडियो में कुछ युवक आपस में विवाद करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ श्रद्धालु भी सहमे हुए दिख रहे हैं। विवादों को लेकर महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने बताया कि अब तक हमारे पास ना तो किसी ने शिकायत दर्ज कराई है और ना ही मंदिर समिति ने फुटेज उपलब्ध करवाकर एफआईआर की मांग की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp