उज्जैन। Ujjain Damru World Record: भारत के उज्जैन ने रिकॉर्ड तोड़ा आज सावन के तीसरे सोमवार पर महाकालेश्वर उज्जैनमें एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने की डमरू वादन में रिकॉर्ड बनाने की घोषणा। बता दें कि इसका ऐलान ज्यूरिडिकेटर ऋषिनाथ ने किया है। बताया गया कि आज उज्जैन में डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है जो कि इससे पहले न्यू यॉर्क में रिकॉर्ड बना था। 1500 डमरुओं की आवाज से पूरी महाकाल नगरी गूंज उठी। इसके साथ ही भस्म आरती की धुन पर 15 मिनट तक ये प्रस्तुति दी गई।
Read More: Deputy CM Vijay Sharma: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- “कवर्धा में सनातनियों का हुआ था अपमान, अब सम्मान में की गई पुष्प वर्षा”
बता दें कि 1500 डमरू और भस्म आरती की धुन पर 15 मिनट का ये भव्य आयोजन मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर किया गया। यहां रामघाट समेत पूरा उज्जैन डमरू और भस्म आरती की धुन से गूंज उठा। बताया गया कि इससे पहले न्यू यॉर्क में रिकॉर्ड बना था जहां 488 डमरू वादकों ने रिकॉर्ड बनाया था।
Read More: Rajesh Munat on Congress: छत्तीसगढ़ में कर्ज को लेकर सियासत, कांग्रेस के आरोपों का पूर्व मंत्री ने दिया करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात
Ujjain Damru World Record: बताया गया कि, डमरू बजाने का यह विश्व कीर्तिमान उज्जैन में ऐसे ही हासिल नहीं कर लिया, इसके लिए पूरे प्रदेश भर से डमरू वादक पिछले तीन दिनों से शक्ति पद पर जमकर मेहनत कर रहे थे। भोपाल के डमरू वादक संस्कृति विभाग और भस्म मैया भक्त मंडली के साथ ही भोपाल, सागर, खंडवा, खजुराहो, जबलपुर डमरू वादको ने अपनी प्रस्तुति दी जिसके कारण ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सका। समूची उज्जैन नगरी डमरू की गूंज से गुंजायमान हो गई। महाकाल महालोक के सामने शक्तिपथ पर अदभुत अनूठे आयोजन में भगवा वस्त्रों में डमरूवादक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp