उज्जैन। Ujjain Damru World Record: भारत के उज्जैन ने रिकॉर्ड तोड़ा आज सावन के तीसरे सोमवार पर महाकालेश्वर उज्जैनमें एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने की डमरू वादन में रिकॉर्ड बनाने की घोषणा। बता दें कि इसका ऐलान ज्यूरिडिकेटर ऋषिनाथ ने किया है। बताया गया कि आज उज्जैन में डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है जो कि इससे पहले न्यू यॉर्क में रिकॉर्ड बना था। 1500 डमरुओं की आवाज से पूरी महाकाल नगरी गूंज उठी। इसके साथ ही भस्म आरती की धुन पर 15 मिनट तक ये प्रस्तुति दी गई।
बता दें कि 1500 डमरू और भस्म आरती की धुन पर 15 मिनट का ये भव्य आयोजन मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर किया गया। यहां रामघाट समेत पूरा उज्जैन डमरू और भस्म आरती की धुन से गूंज उठा। बताया गया कि इससे पहले न्यू यॉर्क में रिकॉर्ड बना था जहां 488 डमरू वादकों ने रिकॉर्ड बनाया था।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
7 hours ago
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp