Ujjain Ganesh Mandir Accident Update: उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर के पास बड़ा गणेश मंदिर की दीवार गिर गई। इस हादसे में दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है। जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है। वहीं, 11 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
बता दें कि महाकाल मंदिर परिसर के विश्राम धाम के पास दीवार गिरने से हादसे हुआ। यहां नया निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस समेत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
इधर, बीते कुछ घंटों से हो रही लगातार हो बारिश के चलते रेस्क्यू में भी परेशानी हुई। घायलों में अधिकांश लोग महाकाल मंदिर के सामने दुकान लगाकर पूजन सामग्री बेचने वाले बताए जा रहे हैं। तेज बरसात के बीच घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायल गंभीर थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE#accident | #ujjainincident | #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #MPNews
— IBC24 News (@IBC24News) September 27, 2024
सड़क पर उतरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
10 hours ago