Reported By: Vijay Neema
, Modified Date: January 13, 2024 / 02:03 PM IST, Published Date : January 13, 2024/2:00 pm ISTउज्जैन।Ujjain News: प्रतिबंधित चाइना डोर को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। तोपखाना क्षेत्र मे पतंग दुकानों पर सर्चिंग की गई। करीब दो घंटे तक चली सर्चिंग में चाइना डोर सामने नहीं आई, लेकिन पुलिस ने सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए हैं कि प्रतिबंधित डोर का क्रय-विक्रय करते पाए जाने पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए पिछले कुछ सालों से चाइना डोर का उपयोग पतंगबाजी में जमकर किया जा रहा है। जिसके घातक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कई लोगों के गले कट चुके हैं। पिछले वर्ष जीरो पाइंट ब्रिज पर एक स्कूटी सवार युवती की जान भी चली गई थी। हजारों पक्षी डोर में उलझकर मर चुके थे, जिसको लेकर प्रशासन ने चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन उसके बावजूद भी चाइना डोर के घातक परिणाम सामने आ रहे हैं।
पिछले वर्ष पुलिस प्रशासन ने काफी सख्ती की थी कि प्रतिबंधित डोर बेचने वालों के साथ पतंग उड़ाने वालों की धरपकड़ की थी। एक बार फिर मकर संक्रांति का पर्व करीब आ चुका है। उससे पहले एक दिसंबर 2023 को कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने चाइना डोर पर प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिए थे। अब पुलिस मैदान में उतर गई है। आदेश का पालन करने के लिए महाकाल थाना पुलिस ने पतंग के प्रमुख बाजार तोपखाना में सर्चिंग अभियान चलाया।
Ujjain News: टीआई अजय वर्मा थाना टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचे और सभी दुकानों पर चायना डोर की तलाश की। डोर तो नहीं मिल पाई, लेकिन थाना प्रभारी ने पतंग दुकानदारों की बैठक लेकर सख्त हिदायत दी कि अगर कोई प्रतिबंधित डोर का क्रय-विक्रय करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बता दें कि पूर्व में चायना डोर बेचने वालों के मकान तक तोड़े जा चुके हैं। थाना प्रभारी ने दुकानदारों से फ्लैक्स-बैनर लगाने को कहा, जिस पर लिखना होगा कि यहां चाइना डोर नहीं बेची जाती। पुलिस अब पूरे शहर में चाइना डोर को लेकर सर्चिंग अभियान शुरू किया जाएगा।