Team India In Mahakal: सीरीज जीतते ही महाकाल के दरबार पहुंचे भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी.. भस्म आरती में हुए शामिल | Team India In Mahakal

Team India In Mahakal: सीरीज जीतते ही महाकाल के दरबार पहुंचे भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी.. भस्म आरती में हुए शामिल

Edited By :   Modified Date:  January 15, 2024 / 01:37 PM IST, Published Date : January 15, 2024/1:37 pm IST

उज्जैन: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के साथ हुए टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हैं। टीम ने तीन मुकाबलों के सीरीज में दो मुकाबले जीतकर श्रृंखला को अपने नाम कर लिया हैं। वही इस जीत के बाद खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया। सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी इंदौर से सीधे उज्जैन पहुंचे और यहाँ बाबा महाकाल के दर्शन किये। यहाँ उन्होंने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। इनमें तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुन्दर, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई शामिल थे।

Ram Mandir Latest Images: राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की अधोनिर्मित श्री राम मंदिर की अद्भुत तस्वीरें.. क्या आपने देखा? यहां करें Click

गौरतलब हैं कि भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जीत के हीरो रहे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे