उज्जैन: Spitting incident on devotees during Mahakal ride in Ujjain महाकाल सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने के मामले में आरोपियों पर की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए शहर के काजी ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए। जूना सोमवारिया क्षेत्र में की प्रेस वार्ता उज्जैन में 3 दिन पहले सोमवार को महाकाल की सवारी के दौरान धर्म विशेष के लोगों ने भक्तों के ऊपर छत से थूखा था। हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद मामले में पुलिस ने 3 लोगों को आरोपी बनाया, जिसमें दो नाबालिक शामिल है। वहीं आरोपियों के मकान को बुलडोजर से एक दिन पहले जमींदोज कर दिया गया।
Spitting incident on devotees during Mahakal ride in Ujjain पूरे मामले को लेकर गुरुवार को शहर काजी खली कुर रहमान ने जूना सोमवारिया क्षेत्र में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के माध्यम से शहर काजी ने जनप्रतिनिधि पुलिस व जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए। शहर काजी का कहना है कि नाबालिगों पर थूकने का आरोप लगाना सरासर गलत है। वीडियो में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है कि थूका गया है। पुलिस प्रशासन ने जबरन निर्दोषों का मकान तोड़ा है। किसी अन्य मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वीडियो की पेनड्राइव दी थी।