Spitting incident on devotees during Mahakal ride in Ujjain

Ujjain News: महाकाल की सवारी में भक्तों पर थूकने वालों के मकान पर चले बुलडोजर, शहर काजी ने कहा- थूकने का आरोप लगाना सरासर गलत

Ujjain News: महाकाल की सवारी में भक्तों पर थूकने वालों के मकान पर चले बुलडोजर, शहर काजी ने कहा- थूकने का आरोप लगाना सरासर गलतSpitting incident on devotees during Mahakal ride in Ujjain

Edited By :   Modified Date:  July 20, 2023 / 06:01 PM IST, Published Date : July 20, 2023/5:57 am IST

उज्जैन:  Spitting incident on devotees during Mahakal ride in Ujjain महाकाल सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने के मामले में आरोपियों पर की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए शहर के काजी ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए। जूना सोमवारिया क्षेत्र में की प्रेस वार्ता उज्जैन में 3 दिन पहले सोमवार को महाकाल की सवारी के दौरान धर्म विशेष के लोगों ने भक्तों के ऊपर छत से थूखा था। हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद मामले में पुलिस ने 3 लोगों को आरोपी बनाया, जिसमें दो नाबालिक शामिल है। वहीं आरोपियों के मकान को बुलडोजर से एक दिन पहले जमींदोज कर दिया गया।

Read More: Raipur News: मुख्यमंत्री ने खोला खुशियों का पिटारा, अधिकारी-कर्मचारी ने जताया CM बघेल का आभार

Spitting incident on devotees during Mahakal ride in Ujjain पूरे मामले को लेकर गुरुवार को शहर काजी खली कुर रहमान ने जूना सोमवारिया क्षेत्र में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के माध्यम से शहर काजी ने जनप्रतिनिधि पुलिस व जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए। शहर काजी का कहना है कि नाबालिगों पर थूकने का आरोप लगाना सरासर गलत है। वीडियो में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है कि थूका गया है। पुलिस प्रशासन ने जबरन निर्दोषों का मकान तोड़ा है। किसी अन्य मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वीडियो की पेनड्राइव दी थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें