Ujjain Crime News: उज्जैन। उज्जैन जिले के नागदा तहसील के गांव बोरखेड़ा में एक घरेलू विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें सास ने अपनी बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद महिला को उपचार के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
घायल महिला सुंदर बाई के अनुसार, वह उन्हेल के हॉट बाजार में अपनी दुकान लगाने गई थी, जहां उसकी मुलाकात उसकी ननद से हुई। इसके बाद ननद ने अपनी मां (महिला की सास) को फोन पर कुछ बातें बताईं, जिसके बाद घर लौटते ही विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सास ने गुस्से में आकर गर्म सब्जी से भरी कढ़ाई बहू पर फेंक दी।
घटना के बाद महिला को पहले नागदा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उज्जैन के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पारिवारिक विवाद के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
MP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
10 hours agoMorena Crime News : युवक की लाठी डंडे से जमकर…
11 hours ago