उज्जैन।Ram Barat: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तैयार किए गए 1,11,111 लड्डुओं को उपहार स्वरूप अयोध्या भेजने के लिए वाहन को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह प्रसाद अयोध्या से नेपाल के जनकपुर भेजा जाएगा, जहां भगवान राम की बारात के आयोजन में इन लड्डुओं का वितरण किया जाएगा।
Read More: पेट्रोल पंपों ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा वाहनों के लिए ईंधन
बता दें कि, मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि, नेपाल के जनकपुर में भगवान राम की बारात का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने इन लड्डुओं को विशेष प्रसाद के रूप में तैयार किया है। यह पहल धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने का प्रतीक है।
Ram Barat: मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि इसी वर्ष जनवरी माह में अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 5 लाख लड्डू भेजे थे। उन्होंने इसे उज्जैन की धार्मिक धरोहर और सेवा भावना का उदाहरण बताया।
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
5 hours ago