Priests of Mahakal temple objected to OMG 2 उज्जैन। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बीते वर्ष ओ माय गॉड 2 मूवी की शूटिंग हुई थी। इस शूटिंग में अक्षय कुमार सहित अन्य बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए थे। वहीं, हाल ही में सेंसर बोर्ड द्वारा मूवी को “ए” सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारी ने महाकाल मंदिर के दृश्यों को लेकर आपत्ति ली है।
महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा का कहना है कि ओ माय गॉड 2 मूवी को सेंसर बोर्ड द्वारा “ए” सर्टिफिकेट दिया गया है, जो एडल्ट मूवीज़ को दिया जाता है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने यह कहा है कि इस मूवी को 18 वर्ष से कम उम्र के लोग नहीं देख सकेंगे। ऐसे में मूवी के कुछ दृश्य महाकाल मंदिर के अंदर शूट हुए हैं, जिसे लेकर हमें यह आपत्ति है कि एडल्ट मूवी में धार्मिक चित्रांकन के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। इसलिए हम सेंसर बोर्ड से यह मांग करते हैं कि फिल्म में महाकाल मंदिर के अंदर शूट हुए दृश्य को हटाया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हमारे द्वारा देशभर में इस मूवी का विरोध किया जाएगा। IBC24 से इंद्रेश सूर्यवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP News: ठगों के निशाने पर अब खाकी वाले! पुलिस…
5 hours ago