Foreign Couples Married To Sanatan Rituals

Foreign Couples Married To Sanatan Rituals: भारतीय संस्कृति के कायल हुए विदेशी कपल्स, बाबा महाकाल की नगरी में सात फेरे लेकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

Foreign Couples Married To Sanatan Rituals: भारतीय संस्कृति के कायल हुए विदेशी कपल्स, बाबा महाकाल की नगरी में सात फेरे लेकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 06:29 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 6:29 pm IST

उज्जैन। Foreign Couples Married To Sanatan Rituals:  उज्जैन में विदेशी कपल्स ने सनातन रीति-रिवाज से की शादी, हिंदू परंपराओं में ढले उज्जैन में इटली, अमेरिका और पेरू के तीन विदेशी जोड़ों ने सनातन हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। रविवार को उज्जैन के इंदौर रोड स्थित ग्राम नैनोरा में परमानंद योग आनंदमय पीठ में इन शादियों का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीनों जोड़ों ने फेरे लिए और वरमाला पहनाकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया। वहीं विवाह से पहले शनिवार को इंदौर में मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत जैसे कार्यक्रम हुए। इन समारोहों में तीनों जोड़ों ने भारतीय परंपराओं का अनुभव करते हुए जमकर डांस किया।

Read More: Female Teacher Physical Relation With Student : महिला शिक्षक ने नाबालिग छात्र को बनाया हवस का शिकार, स्कूल में बनाए संबंध, अब हुआ ये…

इंदौर में निभाई गई मेहंदी-हल्दी की रस्में

भारतीय परंपराओं से हुए प्रभावित तीनों जोड़े परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड रिसर्च, इंदौर में योग का प्रशिक्षण लेने के लिए भारत आए थे। यहां उन्होंने योग के साथ-साथ भारतीय परंपराओं, सनातन धर्म, वैदिक पद्धति और पूजा-पाठ का गहराई से अध्ययन किया। इस अनुभव से प्रभावित होकर इन्होंने भारतीय परंपराओं के अनुसार विवाह करने का निर्णय लिया। विदेशी जोड़ों को दिए गए हिंदू नाम विवाह से पहले सभी ने वैदिक पद्धति से हिंदू नाम अपनाए। डारियो का नाम विष्णु आनंद, मार्टिना का नाम मां मंगलानंद, इअन का नाम आचार्य रामदास आनंद, गेब्रियला का नाम मां समानंद, मॉरजिओ का नाम प्रकाशानंद, और नेल्मास का नाम मां नित्यानंद रखा गया है।

Read More: WTC Final 2025 Updates: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंची ये टीम.. महज दो महीनों में किया बड़ा उलटफेर, अब दूसरी टीम पर निगाह

भारतीय विवाह की अनूठी परंपराएं

Foreign Couples Married To Sanatan Rituals:  विदेशी जोड़ों का भारतीय परंपराओं से जुड़ाव इटली की मार्टिना ने कहा कि, हल्दी और मेहंदी जैसी रस्में दुनिया में कहीं और नहीं हैं। वहीं, अमेरिका के इअन और पेरू की गेब्रियला ने भारतीय परंपराओं को जीवन का नया आयाम बताया। उनका कहना था कि, यहां आकर उन्हें जीवन के नए मायने समझने को मिले। परमानंद योग केंद्र के प्रमुख डॉ. ओमानंद ने बताया कि, भारतीय विवाह परंपराएं अनुबंध मात्र नहीं हैं, बल्कि एक जीवनभर का साथ निभाने का संकल्प हैं। विदेशी जोड़ों ने यहां वैवाहिक जीवन को निभाते हुए जो प्रेम और परंपरा देखी, उससे वे गहराई से प्रभावित हुए। विदेश वापसी की तैयारी तीनों जोड़े 3 जनवरी को भारत से अपने-अपने देशों इटली, अमेरिका और पेरू लौट जाएंगे। यह अनुभव न केवल उनके जीवन को एक नई दिशा देगा, बल्कि भारतीय परंपराओं की गूंज भी विश्व में फैलाएगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers