Ujjain Brother Sister Suicide Case: उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में भाई-बहन द्वारा किए गए सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है, कि बीमारी से परेशान भाई-बहन ने मां की मदद से आत्महत्या की थी। इतना ही नहीं अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए मृतकों ने मां से अनोखी मांग की थी।
दरअसल, आत्महत्या से पहले बच्चों ने मांग की थी की हमारे खून को सहजकर रखना और पिता के आने के बाद उन्हें दिखाना। हमारी खुदकुशी उनकी लापरवाही का नतीजा है। वहीं, बच्चों की बात मानकर मां ने खून को इक्ट्ठा कर फ्रिज में रखा था। घटना के बाद पुलिस ने फ्रिज से खून का कटोरा बरामद किया।
Ujjain Brother Sister Suicide Case: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां-बाप के खिलाफ FIR दर्ज किया है। बता दें कि बीते दिनों भाई बहन ने आपसी सहमति से हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली थी। यह पूरा मामला जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ पर अमल हो, तो पांच साल…
9 hours ago