Rajya Sabha candidate Balayogi Umeshnath

Rajya Sabha Election 2024: एमपी में BJP ने फिर खेला बड़ा दांव, वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेशनाथ को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Rajya Sabha candidate Balayogi Umeshnath: वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेशनाथ को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Edited By :   Modified Date:  February 14, 2024 / 08:13 PM IST, Published Date : February 14, 2024/8:11 pm IST

Rajya Sabha candidate Balayogi Umeshnath: उज्जैन। संत को राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी की। सूची में उज्जैन के संत बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज का नाम, संत का कहना सच्ची निष्ठा और मन कर्म वचन से दायित्व को पूरा करूंगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

Read more: धर्मांतरण रोकने के लिए लाया जाएगा ‘धर्म स्वतंत्र विधेयक’, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा ऐलान.. 

इस सूची में उज्जैन के संत बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज का भी नाम है, वाल्मिकी धाम के संत उमेश नाथ जी महाराज ने मीडिया से चर्चा में बताया है कि आप सभी के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मन मस्तिष्क में जो विचार कर एक बड़ी जवाबदारी और दायित्व सौंपने का मन बनाया है। मैं संपूर्ण देशवासियों की ओर से उनको धन्यवाद देता हूं और संत होने के नाते आशीर्वाद देता हूं आगे की चर्चा विस्तार पूर्वक बाद में करूंगा। समस्त अवंतिका वासियों को खूब सारा आशीर्वाद है।

Read more: CG Ration Card Navinikaran 2024: अब तक इतने लाख राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन, हितग्राहियों को दी जा रही ये सुविधा 

Rajya Sabha candidate Balayogi Umeshnath: इस दायित्व को बहुत अच्छे से निर्वहन करेंगे किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतेंगे। बाबा महाकाल की नगरी में आप और हम निवास करते हैं। जब-जब बाबा महाकाल किसी को कोई जिम्मेदारी सौंपते हैं तो उसे जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बाबा महाकाल ही आशीर्वाद देते हैं मैं यह मानता हूं कि मेरे 60 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस संन्यासी जीवन में। मैं पूरी सच्ची निष्ठा और मन क्रम वचन से उसको पूरा करूंगा। देश के सभी साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त करूंगा और जो इस क्षेत्र में काम करते हैं। उनसे परामर्श लेकर कार्य करूंगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp