Road Accident in MP | Photo Credit: IBC24 File Photo
सतना: Road Accident in MP मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां बाइक सवार 4 युवक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। जिसमें डूबने से दो युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident in MP मिली जानकारी के अनुसार, घटना मेडिकल कॉलेज की है। दरअसल, 4 युवक बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिर गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है और दो युवकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है और मृतकों की पहचान की जा रही है।