शाजापुर (मध्य प्रदेश), 16 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर में शुक्रवार को मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक जानवर से टकराने के बाद तीन ट्रकों के आपस में भिड़ जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) टी.एस. बघेल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर बाइपास के पास हुई, जब सब्जी से लदा एक ट्रक सड़क पर एक जानवर से टकरा गया और दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद भारी वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया।
बघेल ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक जयपाल सिंह (45) और अनिल यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि घायलों का शाजापुर और देवास के जिला अस्पतालों में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो शफीक
शफीक
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)