मध्यप्रदेश में मीट दुकान की प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी फरार |

मध्यप्रदेश में मीट दुकान की प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी फरार

मध्यप्रदेश में मीट दुकान की प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी फरार

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2024 / 12:36 PM IST
,
Published Date: September 2, 2024 12:36 pm IST

शिवपुरी, दो सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मीट की दुकान को लेकर एक कसाई से विवाद के बाद दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर पिछोर कस्बे की है।

उप-विभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने बताया कि विजय घावरी (40) और उसके भाई अजय घावरी (35) की मंडी इलाके में मीट की दुकान है। शेर सिंह घावरी द्वारा पास में ही मीट की दुकान खोलने के बाद दोनों भाइयों का उनसे विवाद हो गया।

शर्मा ने प्राथमिकी के हवाला से बताया कि रविवार रात दोनों भाइयों से तीखी नोकझोंक के बाद, शेर सिंह घावरी और 16 अन्य लोग अजय और विजय के घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

भाषा सं दिमो

मनीषा खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)