उज्जैन, पांच सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक तहसीलदार पर हमला करने के आरोप में ‘डिस्क जॉकी’ सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार ने उनसे धार्मिक आयोजन में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, जिन्हें आमतौर पर ‘‘डीजे’’ कहा जाता है, का उपयोग न करने को कहा था।
उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह क्षेत्र है, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद पहला आदेश धार्मिक आयोजनों और स्थलों पर ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का दिया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘डिस्क जॉकी धीरज सिंह सोंडिया और विनोद सिंह ने तहसीलदार इरशाद खान के सिर पर डंडों से हमला किया, क्योंकि उन्होंने जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर महिदपुर में एक धार्मिक समारोह में तेज आवाज में संगीत बजाने से रोका था, क्योंकि इसका उपयोग प्रतिबंधित है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार को तुरंत चिकित्सा केंद्र ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया।
खान के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनके सिर पर तीन टांके लगे हैं।
भाषा सं दिमो शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
4 hours ago