Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena Latest News | Source : IBC24
मुरैना। Morena Latest News: ग्वालियर के शिवाय अपहरण कांड के आरोपियों से देर रात मुरैना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ड्यूटी में बदमाशों की सर्चिंग के लिए लगातार माता बसिया इलाके में जगह-जगह आरोपियों की तलाश कर रही थी। उसी क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव और माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर को दो बदमाश कोटवार डैम के पास दिखाई दिए। जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसमें दो गोली माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर की गाड़ी में लगी। उसके बाद पुलिस ने गोली चलाना शुरु कर दिया और दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है। पुलिस उनको मुरैना अस्पताल लेकर पहुंची है फिलहाल इतना तो साफ हो चुका है कि अपहरण में चार बदमाश संलिप्त हैं।
दो बदमाशों ने अपहरण किया था और दो बदमाशों ने रैकी की थी। इसमें राहुल पिता भूरा गुर्जर निवासी जीगनी और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा के पैर में गोली लग गई और वे वहीं गिर पड़े। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो साथी राहुल गुर्जर निवासी पिपरई और भोला गुर्जर निवासी गड़ोरा वहां से फरार हो गए। पुलिस एनकाउंटर में दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल लेकर आई मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरव डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया और अंबाह एसडीओपी रवि भदोरिया सहित भारी पुलिसवल अस्पताल में पहुंचा। दोनों घायलों का इलाज कराकर कैदी वार्ड में भर्ती कर दिया है। मुरैना में लोकेशन मिलने पर वहां की पुलिस के साथ ग्वालियर पुलिस सर्चिंग कर रही थी।
मुरैना पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुरैना पुलिस कहीं ना कहीं बदमाशों को ग्वालियर पुलिस से बचती रही,लेकिन ग्वालियर और मुरैना पुलिस चुप थीं। इस बीच दो अपहरणकर्ताओं को सरेंडर कराने की बात पर दोनों जिले की पुलिस में खींचतान हो गई थी। वही अपहरण हुए छात्र के नाना ने पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने बच्चों को इस थाना क्षेत्र से बरामद किया और उसके बाद इस थाना क्षेत्र में आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर दिखाया है इसलिए परिजनों का कहना है कि कहीं ना कहीं थाना प्रभारी सहित मुरैना पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।
मुरैना से बड़ी खबर #MPNews | #MadhyaPradesh | @MPPoliceDeptt https://t.co/wYjHVnftBJ
— IBC24 News (@IBC24News) February 16, 2025