Gwalior Hit And Run Case

Gwalior Hit And Run Case : ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद घसीटा, मौके पर हुई युवक की मौत

Gwalior Hit And Run Case : : ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां लापरवाही से चलाकर ला रहे ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: November 9, 2024 / 07:58 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 7:58 pm IST

ग्वालियर : Gwalior Hit And Run Case : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां लापरवाही से चलाकर ला रहे ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और ट्रक के नीचे आए बाइक सवार को कई दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरेरी की है। ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : Kartik Purnima 2024: इस दिन मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा, जानें क्या है स्नान दान का शुभ मुहूर्त 

ट्रक लेकर फरार हुआ चालक

Gwalior Hit And Run Case : दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरेरी हाईवे पर रात के वक्त एक ट्रक को लापरवाही से चलाकर ला रहे ट्रक चालक ने बाइक से जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक सवार बाइक सहित ट्रक के नीचे फंस गया और ट्रक चालक ने ट्रक को ना रोकते हुए उसे घसीटते हुए कई दूर तक ले गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को होता देख लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन जब तक ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक खुरेरी गांव का रहने वाला 26 साल का युवक प्रदीप राजपूत है जो अपने घर से बाइक लेकर किसी काम से बाहर निकाला था। जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया तो एक कैमरे में पूरी घटना नजर आई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Bastar University Recruitment: बस्तर के शहीद महेन्द्रकर्मा विश्वविद्यालय में रिक्त पदों के लिए भर्ती, 365 पदों पर होगी भर्ती 

CSP ग्वालियर ने कही ये बात

Gwalior Hit And Run Case : इस मामले की जानकारी देते हुए CSP ग्वालियर अशोक सिंह जादौन ने कहा कि, जहां लापरवाही से चलाकर ला रहे ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और ट्रक के नीचे आए बाइक सवार को कई दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरेरी की है। ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp