Tribals are not getting livelihood even during Diwali time

दिवाली समय में भी आदिवासियों को नहीं मिल रही रोजी-रोटी, ठेकेदार दे रहा तारीख पर तारीख

दिवाली समय में भी आदिवासियों को नहीं मिल रही रोजी-रोटी! Tribals are not getting livelihood even during Diwali time

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: October 25, 2021 11:37 pm IST

शहडोल: Tribals are not getting livelihood  जिले के आदिवासी क्षेत्र से रोजी रोटी कमाने छिंदवाड़ा पहुंचे मजदूरों को दिवाली के समय घर जाने पर मजदूरी नहीं मिल रही है। ठेकेदार उन्हें तारीख पर तारीख दे रहा है। साढ़े 4 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मजदूरी नहीं मिलने पर आहत मजदूर अपने परिवार, बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और तहसीलदार को आपबीती सुनाई।

Read More: आश्रम की आग! कब और कैसे बुझेगी आश्रम-3 की आग से सुलगी प्रदेश की सियासी लपटें?

Tribals are not getting livelihood  तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने ठेकेदार को फोन कर 3 घंटे में कलेक्ट्रेट पहुंचने का अल्टीमेटम दिया।इतना ही नहीं यदि ठेकेदार कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचा, तो FIR दर्ज करने की बात कही है। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के निर्देश पर मजदूरों को रोकने और भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

Read More: 28 अक्टूबर को आसियान-भारत सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

 
Flowers