Tribal, Discontent, War..Conversion in the dock.. Delisting Campaign..

आदिवासी, असंतोष, रण..कठघरे में धर्मांतरण.. Delisting Campaign..धर्मांतरण पर संग्राम

Delisting Campaign : धर्मांतरण के खिलाफ अब आदिवासी एकजुट होने लगे हैं। प्रदेशभर के आदिवासियों ने अपने वजूद पर खतरा बताते

Edited By :  
Modified Date: February 10, 2023 / 10:25 PM IST
,
Published Date: February 10, 2023 10:25 pm IST

भोपाल : Delisting Campaign : धर्मांतरण के खिलाफ अब आदिवासी एकजुट होने लगे हैं। प्रदेशभर के आदिवासियों ने अपने वजूद पर खतरा बताते हुए सरकार से डिलिस्टिंग कानून बनाने की मांग की है। आदिवासी इस बात से नाराज हैं कि धर्म बदल चुके लोग आरक्षण और दूसरी सुविधाओं का लाभ उठाकर.. आदिवासियों के हक पर डाका डाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Khelo India Youth Games 2023 : प्रदेश की पुरुष हॉकी टीम दिखाया अपना दम, ओडिशा को हराकर जीता गोल्ड, सीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई

Delisting Campaign : मध्यप्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ जंग छिड़ गई है। एक तरफ हिंदूवादी संगठन सनातन धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी करा रहे हैं तो दूसरी ओर धर्मांतरण कर चुके आदिवासियों के खिलाफ डिलिस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। आदिवासी संगठनों ने बताया कि झांसा देकर धर्म बदलवाया जा रहा है लेकिन सरकारी दस्तावेजों में बदलाव नहीं होने के कारण ऐसे लोग मूल आदिवासियों का हक मार रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में करीब 4 लाख आदिवासी धर्म बदल चुके हैं लेकिन दस्तावेजों में सिर्फ 2,000 लोगों के ही धर्म परिवर्तन का जिक्र है। यानी करीब 3 लाख 98 हजार लोग धर्म बदलने के बावजूद आरक्षण और दूसरी सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BJP जिला उपाध्यक्ष को नक्सलियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत 

Delisting Campaign : एमपी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा आदिवासी वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों खुद को आदिवासी हितैषी बताने में जुटी है।

यह भी पढ़ें : आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट, एक-दूसरे पर किया ​हथियारों से हमला, पुलिस तक पहुंचा मामला

Delisting Campaign : मध्य प्रदेश में सत्ता की चाबी आदिवासी वोट बैंक से ही मिलती है। 2018 के चुनाव में इसी वोट बैंक के करवट लेने से सत्ता बदल गई थी। अब सवाल ये है कि आदिवासी फिर से हैं नाराज.. किस पर गिरेगी गाज ?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers