खरगोन। Container Truck Hit Kavad Passengers: श्रावण माह में भोलेनाथ की भक्ति और कांवड़ का विशेष महत्व है। इस बीच बहुत से श्रद्धालु कांवड यात्रा के लिए निकल रहे है। ऐसे ही दो कांवड़ यात्री निकले हुए थे, जिन्हें कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पुलिया के नीचे कंटेनर पलट गया और नीचे दबने से एक कांवड़ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने का असल मुद्दा आया सामने , इस वजह से लोग कर रहे विरोध
Container Truck Hit Kavad Passengers: यह घटना देर रात की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इंदौर इच्छापुर राजमार्ग के बलवाडा थाना क्षेत्र के कुरावद के पास हुआ है। बताया गया कि ओंकारेश्वर से नर्मदा जल कांवड़ में भरकर उज्जैन जा रहे थे। इसी बीच एक कंटेनर कांवड़ यात्रियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की वह कंटेनर पुलिया के नीचे पलट गया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं घायल अजय दूबे को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया।
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
9 hours ago