बैतूल: Train Route Disturbed Due to Heavy Rain प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो गया है। कई मार्गों में आवागमन बंद कर दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्य रेल नागपुर मंडल के इटारसी-बैतूल सेक्शन में पानी भर जाने के चलते यातायात ठप हो गया है।
Read More: इसकी खेती से आप भी बन सकते हैं मालामाल, सेहत के लिए भी है फायदेमंद..जानें तरीका
Train Route Disturbed Due to Heavy Rain मिली जानकारी के अनुसार मध्य रेल नागपुर मंडल के डाउन ट्रैक पर पानी भरने के चलते यातायात ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि केसला रेलवे स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके कारण कई गाड़ियों को रोक दिया गया है तो कुछ गाड़ियों को दूसरी लाइन पर पर डायवर्ट किया गया है। नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस को इटारसी से खंडवा लाइन पर डायवर्ट किया गया है। वहीं, सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस को किरतगढ़ स्टेशन पर रोका गया है। फिलहाल रेस्क्यू टीम को लाइन क्लियर करने मौके पर भेजा गया है।
वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के कई जिलो में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों और गुना जिले में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
Read More: इसकी खेती से आप भी बन सकते हैं मालामाल, सेहत के लिए भी है फायदेमंद..जानें तरीका