Tourist fell in love with Jyotiraditya Scindia’s son Aryaman ; ग्वालियर – मध्य प्रदेश के ग्वालियर रियासत की कहानी सालो पुरानी है। सालो पुराना इस किले का इतिहास काफी मशहूर है । बता दें कि ग्वालियर का जयविलास पैलेस, जो देश ओर दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जिसे देखने के लिए सात संमदर पार से भी लोग आते है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली निशा सिंह भी जयविलास पैलेस को देखने के लिए अपनी बहन के साथ ग्वालियर आयी थी। उनकी छोटी बहन ग्वालियर के सिंधिया कन्या विधालय में पढ़ती है, इस दौरान वो…उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे को देखते ही युवराज आर्यमन सिंधिया की दीवानी हो गयी।
यह भी पढ़े: माओवादियों से संबंध मामला: अदालत ने डीयू के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा को बरी किया
Tourist fell in love with Jyotiraditya Scindia’s son Aryaman ; जिसके बाद निशा सिंह ने जयविलास पैलेस देखने के बाद उसकी नजर पैलेस के कमेंट बुक में पढ़ी जिसमे निशा ने अपने दिल की बात लिखते हुए युवराज के लिए लिखा, प्लीज युवराज आर्यमन मुझे कॉल करिए, नंबर लिखकर जा रही हूं। फिर आईबीसी24 चैनल पर कहा… वीडियो देखने बाद युवराज कॉल करिए, आपके लिए हजार लड़कियां रानी बनना चाहेंगी, मुझे भी उनमें से एक रानी बना लीजिए…पहली बार देखा है, कोई रॉयल फैमली का युवराज, इतना सिंपल है, नॉमल स्कूल से स्कूलिंग की है, चाहते तो विदेश जा सकते थे…आपके उनके पैलेस में 400 रूम है, मैं आपकी रानी बन जाउंगी…तो मुझे भी एक रूम मिल जाएंगा। मैं युवराज की लाइफ स्टाइल की दीवानी हूं।
CM Dr Mohan Yadav News : सीएम डॉ यादव ने…
7 hours ago