भोपालः All School Closed in 6 District मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। यहीं वजह है कि प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों कों बंद कर दिया गया है। भोपाल में 5वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, जबकि सागर, गुना, शिवपुरी, मुरैना और भिंड में 8वीं तक स्कूलों में छुट्टी की गई है।
All School Closed in 6 District मौसम विभाग ने मानें तो मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण अगले 24 घंटों तक कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और सागर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 10 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
स्ट्रॉन्ग सिस्टम ने एक बार फिर प्रदेश के डैम और तालाबों को ओवरफ्लो कर दिया। बुधवार को भोपाल के कोलार, केरवा, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले रहे। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहनपुरा डैम के 10 गेट, हलाली डैम के 5 गेट, मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट, अटल सागर डैम के 2 गेट, तिघरा डैम के 7 गेट, बानसुजारा डैम के 12 गेट, जोहिला डैम के 2 गेट खुले रहे।