Madhya Pradesh Weather Update : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बादलों की लुकाछिपी का दौर जारी है। बीती रात राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 4 दिन तक बादल और धूप का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। और इसके कारण दिन व रात के तापमान में भी लगातार उतार और चढ़ाव की संभावना है। गुरुवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, उमरिया में ज्यादा असर रहा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौजूदा सिस्टम 25 अप्रैल तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद धूप खिलेगी, लेकिन 29-30 अप्रैल को फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा।
Madhya Pradesh Weather Update : बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तथा खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, धार, इंदौर, सागर, पन्ना, सतना, शाजापुर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती है।
Madhya Pradesh Weather Update : विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तथा खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, धार, इंदौर, सागर, पन्ना, सतना, शाजापुर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने का भी अंदेशा है।