Today PM Modi will lay the foundation stone of Ken-Betwa river linking project

PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर देंगे कई सौगात, देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना का करेंगे शिलान्यास

आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर देंगे कई सौगात, Today PM Modi will lay the foundation stone of Ken-Betwa river linking project

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 11:35 AM IST
,
Published Date: December 25, 2024 6:48 am IST

भोपालः PM Modi MP Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आज मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी जारी करेंगे। देश को नदी जोड़ो की परिकल्पना देने वाले युगदृष्टा स्व. वाजपेयी की जयंती पर यह मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात होगी। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर 12:10 बजे खजुराहो आयेंगे और दोपहर 2:20 बजे दिल्ली के लिये रवाना होंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Read More : Abha Paul Photos: अपने बोल्ड अवतार से आभा पॉल ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देख फैंस की धड़कनें हुई तेज 

सिंचाई के साथ पेयजल की सुविधा

PM Modi MP Visit प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस परियोजना के शिलान्यास के साथ ही स्व. वाजपेयी का नदी जोड़ो का सपना मध्यप्रदेश में मूर्त रूप लेगा। केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना, देश में भूमिगत दाब युक्त पाइप सिंचाई प्रणाली अपनाने वाली सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है। इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। फसलों के उत्पादन एवं किसानों की आय में वृद्धि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण से हरित ऊर्जा में 103 मेगावॉट योगदान के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बेहतर जल प्रबंधन एवं औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त जल आपूर्ति से औद्योगिक विकास होगा और रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में 59 हजार हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी एवं 1.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मौजूदा सिंचाई का स्थिरीकरण किया जायेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बांदा जिलों में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। परियोजना से मध्यप्रदेश की 44 लाख और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।

Read More : Aaj Ka Rashifal: गणेश जी की पूजा से दूर होगी हर बाधा, चमक उठेगी इन राशि वालों की किस्मत, होगी पैसों की बंपर बारिश

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना

प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। परियोजना के प्रथम चरण में इस वर्ष अक्टूबर माह से पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। परियोजना के द्वितीय चरण की 240 मेगावॉट क्षमता के लिये एमपीपीएसीए से आवश्यक सहमति उपरांत चयनित विकासक “सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड” से अनुबंध हस्ताक्षरित किया जाना प्रस्तावित है। पुण्य सलिला माँ नर्मदा के ऊपर ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना को प्रदेश की जनता को समर्पित करना प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और ग्रीन ऊर्जा के प्रति सरकार के सतत प्रयासों को प्रदर्शित करता है।

Read More : नए साल से इन लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, बुध के गोचर से होंगे मालामाल, आर्थिक स्थिति भी होगी दूर 

अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन

प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण भी करेंगे। प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से भवन विहीन, जीर्ण-शीर्ण भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायतों को नवीन भवन की स्वीकृति के लिये चिन्हित किया गया है। प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिये 437.62 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का मत था कि पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। इन भवनों की ग्राम पंचायतों के व्यवहारिक रूप से कार्य एवं दायित्वों के संवहन और कार्य संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिये समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

प्रधानमंत्री मोदी का 25 दिसंबर को खजुराहो में कौन से प्रमुख कार्यक्रम हैं?

प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वे ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी करेंगे।

केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश के किन जिलों को लाभ होगा?

केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों—छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा, और सागर—में सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे।

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना क्या है?

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में स्थित है। यह एक पर्यावरणीय रूप से स्थिर और हरित ऊर्जा परियोजना है, जिसमें सौर ऊर्जा उत्पादन किया जाता है। परियोजना का प्रथम चरण अक्टूबर में पूरी क्षमता से कार्यरत हुआ है, जबकि द्वितीय चरण में 240 मेगावॉट क्षमता का विद्युत उत्पादन प्रस्तावित है।

अटल ग्राम सुशासन भवनों के भूमि-पूजन से मध्यप्रदेश में क्या बदलाव आएगा?

प्रधानमंत्री मोदी 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन करेंगे, जो ग्राम पंचायतों के कार्य संचालन को और प्रभावी बनाने में मदद करेंगे। इन भवनों से पंचायतों को सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी और ग्राम स्तर पर सरकारी कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा।

केन-बेतवा परियोजना से उत्तर प्रदेश को क्या लाभ होगा?

केन-बेतवा परियोजना से उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर और बांदा जिलों में 59,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी और 1.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मौजूदा सिंचाई व्यवस्था स्थिर की जाएगी। साथ ही, 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers