Power Cut And No Water Supply In Bhopal Today: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपालवासियों को पानी और बिजली की समस्या का सामना करना पड़ेगा। आज 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती होगी। बिजली कटौती के चलते नर्मदा जल की सप्लाई भी प्रभावित होगी। बिजली कटौती के चलते आज नर्मदा लाईन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिसके चलते राजधानिवासियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
Power Cut And No Water Supply In Bhopal Today: मेंटेनेंस के चलते भोपाल में आज 2 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली की कटौती सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दामखेड़ा, गीत बंगलो, इसरो कॉलोनी में कटौती होगी। इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी में बिजली बाधित रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वैशाली नगर, सुरुचि नगर में बिजली बंद रहेगी। सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज B सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी में बिजली बंद रहेगी।
Power Cut And No Water Supply In Bhopal Today: बिजली कटौती के कारण नर्मदा जल भी बाधित होगा। आज नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिसके चलते 50 से ज्यादा इलाकों में नर्मदा जल सप्लाई बाधित होगी। इसमें जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, बरखेड़ी, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 01 की तरफ अशोका गार्डन, चांदबड़, खुशीपुरा, राजेंद्रनगर, सेमरा, हिनोतिया, बोगदा पुल, ऐशबाग, नवीन नगर, बाग फरहत अफजा, बाग उमराव दुल्हा, सुभाष कॉलोनी, अन्ना नगर, सुभाष नगर में नहीं होगी सप्लाई।
Power Cut And No Water Supply In Bhopal Today: इसके अलावा पदमनाभ नगर, आजाद नगर रायसेन रोड, विकास नगर, आईएसबीटी, होशंगाबाद रोड की कालोनियां, मिसरोद, बाग सेवनिया, अमराई, बाग मुगालिया, खजूरी कलां, शक्ति नगर, अलकापुरी, एम्स, बरखेड़ा, अमरावद खुर्द, ट्रांसपोर्ट नगर में जल आपूर्ति बाधित। रत्नागिरी, सोनागिरी, पटेल नगर, रायसेन रोड, दामखेड़ा, गोविंदपुरा, अयोध्या नगर क्षेत्र, कोलुआ, मिनाल रेंसीडेंसी, कटारा हिल्स, बर्रई, दीपड़ी, समरधा आदि इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- Beating the Retreat Ceremony today: बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी आज, पुलिस ब्रास बैण्ड देगा क्लासिकल धुनों की प्रस्तुति
Follow us on your favorite platform: