MP youth mahapanchayat: भोपाल। राजधानी में दो दिवसीय यूथ पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। बीजेपी यूथ पंचायत कर युवाओं को साधने की कवायद कर रहीं है। आज यूथ पंचायत का दूसरा दिन है। हालांकि आज सीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। लेकिन मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। आज स्टार्टअप, मेरा मप्र मेरा गौरव युवा और लोकतंत्र विषय पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल डीजल के price को लेकर कही बड़ी बात, जाने अपने राज्य का हाल…
MP youth mahapanchayat: आज यूथ महापंचायत के दूसरे दिन 4 सत्र होंगे। पहले सत्र में “मेरा एमपी, मेरा गौरव : कॉन्ट्रिब्यूशन इन रिजुवेंटिंग प्राइड ऑफ एमपी” विषय पर पद्मश्री चित्रकार भज्जू श्याम मुख्य वक्ता होंगे। भारतीय वायुसेना की पायलट अवनी चतुर्वेदी, पर्वतारोही भावना डेहरिया और रत्नेश पाण्डेय और चाय सुट्टा बार के संस्थापक अनुभव दुबे पैनलिस्ट होंगे। पत्रकार आकाश सोनी इस सत्र में मॉडरेटर के रूप में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- World Athletics Championships Final Highlights 2022 : Neeraj Chopra Wins Silver with 88.13m Throw
MP youth mahapanchayat: युवाओं का समाज में विकास पर आधारित सत्र में न्यूज़ पोर्टल द लल्लनटॉप के एडिटर “यूथ फ़ॉर सोशल कौस: चैनेलाइज़िंग यूथ स्पिरिट फ़ॉर सोशल डेव्हलपमेन्ट” विषय के मुख्य वक्ता होंगे। इस सत्र के पैनलिस्ट फ़िल्म कलाकार पूनम कौर, एनवायकेएस ईडी लेफ्टि. कर्नल अरुण कुमार सिंह, साउथ अफ्रीकन टूरिज्म की हब प्रमुख नेलिसवा नकानी तथा ब्रिगेडियर एच.एस. संधू होंगे। एडव्होकेट आदित्य विजय सिंह सत्र को मॉडरेट करेंगे।
ये भी पढ़ें- रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
MP youth mahapanchayat: यूथ महापंचायत के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में “यंग चेंपियंस ऑफ एमपी @ स्पोर्ट्स : रिलाइजिंग एमपीज़ ट्रू पोटेंशियल” विषय पर एशिया नेट न्यूज़ के प्रमुख, प्रमुख वक्ता के रूम में युवाओं से रूबरू होंगे। सत्र में पैनलिस्ट के रूप में ओलिंपियन शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह, पर्वतारोही मेघा परमार और मलखम्ब खिलाड़ी वैष्णवी कहार शामिल होंगे। क्रिकेट कमेंट्रेटर अमय खुरासिया इस सत्र में मॉडरेटर होंगे।
ये भी पढ़ें- Kamika Ekadashi 2022: आज है कामिका एकदशी व्रत | जानिए महत्व | पूजा विधि | शुभ मुहूर्त और मंत्र
MP youth mahapanchayat: यूथ महापंचायत के दूसरे दिन के चौथे और आखिरी सत्र में पत्रकार “यूथ फ़ॉर डेमोक्रेसी: सस्टेनिंग ट्रेडिशनल पॉलिटी विथ मॉडर्न विज़न” विषय पर युवाओं से बात करेंगे। केए फाउंडेशन के प्रमुख एड्रेन हैक, सरपंच भक्ति शर्मा और युवा सरपंच लक्षिका डागर इस सत्र में पैनलिस्ट की भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रीय युवा संसद की विजेता रागेश्वरी अंजना मॉडरेटर होंगी।
ये भी पढ़ें- अब साउथ बिहार सहित इन एक्सप्रेस ट्रेनों में बनवा सकेंगे MST, डेली आने जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत
MP youth mahapanchayat: राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के समापन सत्र में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सभी विषयगत सत्रों से प्राप्त हुए निष्कर्षों और सुझावों पर आधारित यूथ रिजोल्यूशन का प्रारूप पारित किया जायेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP News: सीएम मोहन यादव ने भेड़िए का सामना करने…
6 hours ago