ग्वालियर। 60th Foundation Day of Jiwaji University : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज जीवाजी विश्वविद्यालय के 60वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य नेताओं ने शिरकत की। उप राष्ट्रपति धनखड़ 3 घंटे से ज्यादा समय तक ग्वालियर में रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 1800 जवान व अफसर सुरक्षा में तैनात किए गए है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सम्मान किया।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति एयरपोर्ट से महाराजबाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने जियो साइंस म्यूजियम का लोकार्पण किया।
ग्वालियर : जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ || LIVE @VPIndia | @DrMohanYadav51 | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @JM_Scindia | #JagdeepDhankhar | #gwalior
https://t.co/hdYkCEMBfo— IBC24 News (@IBC24News) December 15, 2024
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं बल्कि मनमोहक मुख्यमंत्री हैं। आज का दिन मैं कभी नही भूलूंगा, थ्री जनरेशन जो देश की राजनीति में रही है। मुझे अंदाज नहीं था, राजमाता सिंधिया का आशीर्वाद मुझे कहां तक ले जाएगा। माधवराव, माधव भगवान के उप नाम है। किसी भी मंत्रालय में गए, अमिट छाप छोड़ गए है। उनका आकर्षण शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है। विधि की रचना अजीब होती है, माधव की ज्योति को महसूस कर रहा हूं। दुनिया आज 5 हजार साल की संस्कृति का लोहा मान चुकी है। उस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण करूंगा, जो सरदार बल्लभ भाई पटेल की तरह थे।