Today is the 10th day of Ayush doctor's strike, students march on foot

आयुष डॉक्टरों की सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई, आज 10वें दिन पैदल मार्च कर भरी हुंकार

Today is the 10th day of Ayush doctor's strike : 5 सूत्री मांगों को लेकर स्टूडेंट्स ने पैदल मार्च शुरू किया। मांगे पूरी नहीं होने से नाराज स्टूडेंट्स पैदल मार्च निकाली है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : March 5, 2022/3:11 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित इंदौर में आयुष डॉक्टर की हड़ताल का आज दसवां दिन है। 10 दिन पर हड़ताल पर बैठे इंदौर के अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के स्टूडेंट अब सड़कों पर उतर आए हैं। शनिवार को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर स्टूडेंट्स ने पैदल मार्च शुरू किया। मांगे पूरी नहीं होने से नाराज स्टूडेंट्स पैदल मार्च निकाली है।

यह भी पढ़ें:  पहले के मुकाबले अब घर पर रख सकेंगे 4 गुना अधिक शराब, 1 अप्रैल से लागू होगी नई आबकारी नीति

डीएवीवी यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ पैदल मार्च रीगल चौराहे पर खत्म हुआ। हाथों में बैनर लिए नारेबाजी करते मार्च कर रहे स्टूडेंट तेज़ धूप की भी परवा नहीं की। जूडा प्रतिनिधि ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती,जब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने चुनाव से पहले ठोका ताल, कहा- हम तो हैं योद्धा

सरकार ने 5 मांगों में से अब तक केवल एक मांग स्वीकार की हैं, लेकिन बाकी की 4 मांगे भी जायज है और जब तक वह नहीं मांगी जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इससे यह तय हो चुका है की हड़ताल अब लम्बी खींचती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें:  एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में संविदा कर्मचारी, आदेशों की प्रतियां जलाकर किया विरोध