Tirth Darshan Yojana 2023

तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन हवाई मार्ग के जरिए तीर्थ दर्शन पर निकलेंगे श्रद्धालु, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Tirth Darshan Yojana 2023 23 जून को हवाई मार्ग के जरिए तीर्थ दर्शन पर निकलेंगे उज्जैन के श्रद्धालु, इंदौर एयरपोर्ट से होंगे रवाना

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2023 / 10:46 AM IST
,
Published Date: April 24, 2023 10:46 am IST

Tirth Darshan Yojana 2023: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब श्रद्धालुओं को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ यात्रा करवाई जाने वाली है। इसी कड़ी में उज्जैन के बुजुर्ग श्रद्धालु शिर्डी जाने के लिए 23 जून को इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होने वाले हैं। अधिकारियों की ओर से एक शेड्यूल जारी किया गया है जिसके आधार पर 21 मई से लेकर 19 जुलाई तक 25 जिलों के यात्रियों को यात्रा करवाई जाने वाली है।

यहां का कर सकेंगे भ्रमण

Tirth Darshan Yojana 2023: धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर के श्रद्धालु हवाई मार्ग के जरिए शिर्डी, प्रयागराज, गंगा सागर, मथुरा वृंदावन की यात्रा कर सकेंगे। हर जिले से 33 सीट आवंटित की गई है जिनमें 32 यात्रियों के साथ एक शासकीय अधिकारी भी जाने वाला है। योजना का सारा दारोमदार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है। कंपनी का टूर मैनेजर भी यात्रियों के साथ जाने वाला है।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

Tirth Darshan Yojana 2023: धर्मस्व विभाग के शेड्यूल के मुताबिक 23 मई को आगर मालवा, 26 मई को देवास, 6 जून को मंदसौर, 9 को नीमच, 19 को रतलाम, 20 को शाजापुर और 23 जून को उज्जैन से लेकर यात्रियों को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ दर्शन करवाए जाने वाले हैं। ये सभी इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

ये उठा सकते है योजना का लाभ

Tirth Darshan Yojana 2023: जो भी श्रद्धालु तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनकी उम्र 65 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए। आय कर दाता इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। जिले के लिए जो सीटें निर्धारित की गई है अगर उससे ज्यादा आवेदन आते हैं तो लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाता है। यात्रा की सारी जानकारी धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का आज रीवा दौरा, मिलने जा रहीं कई बड़ी सौगात, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- बेहद शुभ है ये आने वाले 20 दिन, पंचग्राही योग में इन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers