मप्र उपचुनाव: अपराह्न एक बजे तक विजयपुर में 54.86 प्रतिशत और बुधनी में 51.16 प्रतिशत मतदान हुआ |

मप्र उपचुनाव: अपराह्न एक बजे तक विजयपुर में 54.86 प्रतिशत और बुधनी में 51.16 प्रतिशत मतदान हुआ

मप्र उपचुनाव: अपराह्न एक बजे तक विजयपुर में 54.86 प्रतिशत और बुधनी में 51.16 प्रतिशत मतदान हुआ

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 03:12 PM IST, Published Date : November 13, 2024/3:12 pm IST

(तस्वीर सहित)

भोपाल, 13 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में अपराह्न एक बजे तक विजयपुर में 54.86 प्रतिशत और बुधनी में 51.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुखवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रारंभ हुआ।

श्योपुर जिले में विजयपुर सीट पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है। रावत वर्तमान में मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री हैं और उन्होंने अपने पैतृक गांव सुनवाई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बुधनी में निवर्तमान विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि बुधनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज कस्बे में मतदान किया।

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी में मतदान करने वाले शुरूआती मतदाताओं में शामिल थे।

कार्तिकेय ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने का आग्रह करना चाहूंगा।’’

विजयपुर में राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)