Jail stay of Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, मशहूर कथा वाचक, प्रवचनकर्ता और मोटिवेशनल स्पीकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एकाएक टीकमगढ़ के जिला जेल पहुंचे और यहाँ कैदियों से भेंट की। उन्होंने सभी कैदियों से बारी-बारी भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना। पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री ने सभी कैदियों से अपील किया की वे अब अपराध के रास्तें पर नहीं चलेंगे ऐसा संकल्प लें।
आज ही कर लें यह जरूरी काम वरना लगेगा 10 हजार रुपये तक का जुर्माना, कार्ड भी नहीं रहेगा किसी काम का
छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय, नागरिकों की सुविधा को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला
Jail stay of Dhirendra Shastri: उन्होंने कैदियों से कहा की वे प्रण लें की जेल से निकलकर बाहर बेहतर तरीके से जीवन व्यतीत करेंगे। इस दौरान सभी कैदी अपने बीच पीठाधीश्वर को पाकर बेहद खुश और रोमांचित नजर आए। कैदियों ने बताया की वह जेल में लगी टीवी से उनकी कथा देखते हैं। कैदियों ने संकल्प लिया की वह पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बताये रास्ते पर चलेंगे और कभी अपराध नहीं करेंगे।
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
3 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
4 hours ago