Jail stay of Dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जेल में कैदियों से की भेंट, बंदियों ने बताया ‘टीवी में देखते हैं आपकी कथा’

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2023 / 10:34 AM IST
,
Published Date: March 4, 2023 10:34 am IST

Jail stay of Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, मशहूर कथा वाचक, प्रवचनकर्ता और मोटिवेशनल स्पीकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एकाएक टीकमगढ़ के जिला जेल पहुंचे और यहाँ कैदियों से भेंट की। उन्होंने सभी कैदियों से बारी-बारी भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना। पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री ने सभी कैदियों से अपील किया की वे अब अपराध के रास्तें पर नहीं चलेंगे ऐसा संकल्प लें।

आज ही कर लें यह जरूरी काम वरना लगेगा 10 हजार रुपये तक का जुर्माना, कार्ड भी नहीं रहेगा किसी काम का

छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय, नागरिकों की सुविधा को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

Jail stay of Dhirendra Shastri: उन्होंने कैदियों से कहा की वे प्रण लें की जेल से निकलकर बाहर बेहतर तरीके से जीवन व्यतीत करेंगे। इस दौरान सभी कैदी अपने बीच पीठाधीश्वर को पाकर बेहद खुश और रोमांचित नजर आए। कैदियों ने बताया की वह जेल में लगी टीवी से उनकी कथा देखते हैं। कैदियों ने संकल्प लिया की वह पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बताये रास्ते पर चलेंगे और कभी अपराध नहीं करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers