भोपाल। Movement of the Tiger in Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट दिखा है। बाघिन अपने तीन बच्चों के साथ नजर आई है। जिसके बाद आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया है। बता दें कि रात के करीब 1.40 बजे बाघिन को देखा गया है। मेंडोरा रोड 13 गेट के पास मूवमेंट दिखाई दिया। जैसे ही इसकी भनक वन विभाग को लगी तो वन विभाग ने इलाके में नजर बनाई हुई है।