भोपाल: Tiger in MANIT Campus: राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि मैनिट में इन दिनों बाघ का खौफ बरकरार है। बाघ की मौजूदगी को देखते हुए प्रबंधन ने 30 अक्टूबर तक क्लासेस रद्द करने का आदेश जारी किया है। हालांकि प्रबंधन ने यूजी की क्लासेस की है, जबकि पीजी की क्लासेस यथावत रहेंगी। वहीं, प्रबंधन ने स्टूडेंट्स से हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है।
Tiger in MANIT Campus: मिली जानकारी के अनुसार मैनिट प्रबंधन में बीते दिनों बाघ को घूमते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। परिसर में बाघ की मौजूदगी के बाद दहशत फैला हुआ है। मैनिट परिसर में बाघ की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ को पकड़ने की कवायद में जुटी हुई है। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं और बाघों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ड्रोन के साथ-साथ कैमरे भी लगाए गए हैं।
बता दें कि मैनिट परिसर का लगभग 100 एकड़ हिस्सा घने जंगल से ढका हुआ है। शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, जिनकी संख्या लगभग 1,000 और 5,000 हैं, को रात के दौरान घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि ये बाघ दो तीन गायों पर हमला कर चुका है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
8 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
8 hours agoनौकरी छोड़ने के लिए पति द्वारा पत्नी को मजबूर किया…
11 hours ago