सिंगरौली जिले में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची की मौत |

सिंगरौली जिले में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची की मौत

सिंगरौली जिले में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची की मौत

:   Modified Date:  July 30, 2024 / 12:30 AM IST, Published Date : July 30, 2024/12:30 am IST

सिंगरौली (मप्र), 29 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव के पास सोमवार शाम बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बरगवां थाने के निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने घटनास्थल से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिंटू साहू की बेटी शौम्या, जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसार गांव के पास एक खेत में खेलते समय शाम करीब पांच बजे बोरवेल में गिर गयी।

उन्होंने बताया कि बोरवेल 250 फुट से अधिक गहरा था और बच्ची 25 फुट की गहराई पर फंस गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए तुरंत अभियान शुरू किया और साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन ने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)