शिवपुरी, 23 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को सामान ढोने वाले एक छोटे ऑटोरिक्शा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छवई ने बताया कि यह हादसा दोपहर में महुआर पुल पर हुआ।
उन्होंने बताया, ‘‘ऑटोरिक्शा सड़क पर गलत दिशा में आ रहा था और उसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे अंकित राय (28) और सत्यम राय की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बहन वैष्णवी (18) को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, और फिर ग्वालियर के एक अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।’’
अधिकारी ने बताया कि तीनों भाई-बहन वीरा गांव के निवासी थे और उत्तर प्रदेश में झांसी के बल्लमपुर जा रहे थे।
भाषा योगेश शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)