Road Accident In Jabalpur | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Road Accident In Jabalpur मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसा इतनी भयानक थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident In Jabalpur मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरगी थाना क्षेत्र के NH30 रमनपुर घाटी की है। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान बरगी थाना क्षेत्र के NH30 रमनपुर घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।