Road Accident in Anuppur
अनूपपुर: Road Accident in Anuppur मध्यप्रदेश के अनुपपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक पर घुस गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Road Accident in Anuppur जानकारी के अनुसार, घटना अनुपपुर चचाई रोड के पास हुई है। घटना देर रात की बताई जा रही है। जहां तीन युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों युवकों के शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। युवकों की पहचान विष्णु यादव व प्रीतम, संकेत के रूप में हुई है।